राष्ट्रीय
13-Jul-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने नगालैंड के दीमापुर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान 100 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने इस अवसर को सिर्फ एक भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए, बताया कि 107 नियुक्ति पत्र व्यक्तिगत रूप से वितरित किए गए और 239 ईमेल के जरिए भेजे गए। इसके लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की लुमडिंग डिवीजन का आभार। रीजीजू ने कहा कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा सशक्तिकरण और तेज़ भर्ती प्रक्रिया के विजन को साकार करता है। उन्होंने बताया कि देशभर में एक साथ 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र विभिन्न सरकारी विभागों में दिए जा रहे हैं, जिनमें रेलवे, डाक सेवा, बैंक, शिक्षा, श्रम एवं रोजगार, और गृह मंत्रालय जैसे विभाग शामिल हैं। उन्होंने कहा, कि पहले सरकारी भर्ती में 5 से 7 साल तक लग जाते थे। अब हर 3-4 महीने में रोजगार मेले आयोजित कर स्वीकृत पदों को समय पर भरा जा रहा है। इस अवसर पर रीजीजू ने नए कर्मचारियों से अपनी नौकरी को ‘राष्ट्र निर्माण’ का माध्यम मानने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, कि चाहे आप लोक सेवा में हों या वर्दी में, आप देश की सेवा कर रहे हैं। हर जिम्मेदारी आत्मनिर्भर भारत में योगदान देती है। हिदायत/ईएमएस 13जुलाई25