13-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। सूखी सेवनिया थाना इलाके में स्थित ग्राम पुरामनभावन में रहने वाले एक युवक ने जहरीला कीटनाशक पी लिया। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहॉ करीब बीस दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है की किसी बात पर गुस्से में आकर उसके कीटनाशक पीने की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार विकास अहिरवार पिता ओम प्रकाश अहिरवार (25) गांव पुरामन भावन, सूखीसेवनिया में रहता था, और निजी काम करता था। बीती 22 जून को उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनो को हादसे की भनक लगी और वह उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसका इलाज चल रहा था। बीती दोपहर उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर लिया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है की विकास का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इस दौरान गुस्से में आकर उसने कीटनाशक पी लिया था। जुनेद / 13 जुलाई