भोपाल(ईएमएस)। शहर की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक आदतन बैखौफ बदमाश को रिवॉल्वर लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदिंग्धो की धरपकड़ के लिये इलाके में पैट्रौलिंग कर कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की इलाके में एरोसिटी रोड आरजीपीव्ही कालेज ब्रिज के नीचे एक सदिंग्ध युवक कट्टा लेकर खडा है, जो उसे बेचने या किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। खबर मिलते ही टीम ने फौरन मौके पर पहुचंकर घेराबंदी करते हुए युवक को पकड लिया। पुछताछ में उसकी पहचान शाहरूख पिता अनीस (25) निवासी प्रताप वार्ड गाँधीनगर के रुप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी रिवालवर बरामद की गई। पुलिस ने हथियार को जप्त करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाये गये आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है। पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है की वह यह जानलेवा हथियार कहॉ से लेकर आया था, और इलाके में इसे किस नियत से लेकर घूम रहा था। जुनेद / 13 जुलाई