- नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय भी सम्मिलित रही। भोपाल(ईएमएस)। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक छिंदवाड़ा में सम्पन्न हुई। बैठक के दूसरे दिन नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय भी सम्मिलित रही। रविवार को छिंदवाडा में आहूत बैठक में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की अध्यक्ष व बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव, काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव उमाशंकर गुप्ता के अलावा प्रदेश के अन्य नगर निगमों के महापौर भी मौजूद रहे। हरि प्रसाद पाल / 13 जुलाई, 2025