ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप हाथरस (ईएमएस)। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एनएचआई कुंवरपुर के पास रविवार को हाईवे पर बैठे गायों के झुंड को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया। हादसे में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृत गायों को जेसीबी से दफन कराया और घायल गाय का उपचार कराया गया।ग्रामीणों का कहना है कि गायों का झुंड अक्सर हाईवे पर बैठता है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बाइक सवार टकराकर घायल हो चुके हैं और कुछ की जान भी जा चुकी है। लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि गायों के संरक्षण और व्यवस्था को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा, जिससे हाईवे दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।इस संबंध में सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। मृत गायों को विधिवत दफन करा दिया गया है और घायल गाय का इलाज कराया जा रहा है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 13 जुलाई 2025