राज्य
13-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। थाना मुरसान पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा रोकथाम अभियान के तहत की गई कार्रवाई में केशरगढ़ी रोड स्थित नई कॉलोनी से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नई कॉलोनी में जुआ खेल रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर धर्मप्रताप पुत्र बनी सिंह, प्रेम किशोर पुत्र तेज सिंह, आकाश चौधरी पुत्र रामबीर सिंह (सभी निवासी दयालपुर), आकाश कुमार पुत्र मुकेश सिंह निवासी खोकिया, एवं बृजेश कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी नगला धर्मा थाना मुरसान को गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ₹6300 नकद व 52 पत्ता ताश बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना मुरसान पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 13 जुलाई 2025