13-Jul-2025


पेयजल, चारा और देखरेख की भारी कमी, प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग हाथरस (ईएमएस)। हसायन के मांधाति नगला गांव स्थित गौशाला में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर गौ सेवकों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की।गौ सेवकों ने बताया कि गौशाला में पानी पिलाने के लिए बने नाद (पात्र) पूरी तरह से टूट चुके हैं और कई जगह गायब हैं। नल और हैंडपंप भी पिछले कई हफ्तों से खराब हैं, लेकिन अब तक कोई मरम्मत नहीं कराई गई।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न तो चारे की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की सुविधा। इससे गौवंशों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गौशाला की दशा सुधारने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएँ, ताकि गौसेवा का कार्य सच्चे अर्थों में सार्थक हो सके। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 13 जुलाई 2025