वॉशिंगटन (ईएमएस)। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के अवसर अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वीडियो जनरेशन टूल्स एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर सामने आए हैं। ये टूल्स उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हैं जो क्रिएटिव तो हैं लेकिन कैमरे के सामने आना नहीं चाहते या तकनीकी झंझटों में नहीं पड़ना चाहते। एआई वीडियो दरअसल ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया जाता है। इसमें यूजर को सिर्फ टेक्स्ट इनपुट देना होता है और एआई खुद ही वीडियो तैयार कर देता है। इसमें वॉयसओवर, एनिमेटेड अवतार, बैकग्राउंड और मूवमेंट जैसी सभी चीजें अपने आप जुड़ जाती हैं और तैयार वीडियो किसी प्रोफेशनल स्टूडियो में बने वीडियो जैसा ही लगता है। आज कई ऐसे पॉपुलर एआई टूल्स हैं जिनकी मदद से मिनटों में शानदार वीडियो बनाए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए सिंथेसिया.आईओ एक ऐसा टूल है जिसमें कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती और यूजर टेक्स्ट डालकर अवतार और वॉयसओवर के साथ वीडियो बना सकता है। यह 120 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे दुनिया के किसी भी हिस्से के दर्शकों के लिए वीडियो बनाना आसान हो जाता है। इसी तरह पिक्टोरी.एआई ऐसा टूल है जो ब्लॉग या आर्टिकल को वीडियो में बदल सकता है। यह सोशल मीडिया के लिए छोटी और आकर्षक क्लिप्स बनाने के लिए बहुत बढ़िया है और इसमें ऑटोमैटिक सबटाइटल की सुविधा भी मिलती है। लूमेन 5 एक और लोकप्रिय टूल है जो टेक्स्ट को सुंदर स्लाइड शो वीडियो में बदल देता है। यह यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए उपयोगी है जहां कम समय में ज्यादा जानकारी देनी होती है। इनविडियो भी एक शानदार टूल है जिसमें कस्टम टेम्पलेट्स और एआई-जनरेटेड स्क्रिप्ट की सुविधा मिलती है और यह एजुकेशनल या मार्केटिंग वीडियो बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। अब सवाल यह है कि इन एआई वीडियो से पैसे कैसे कमाए जाएं। इसके कई तरीके हैं। सबसे आसान तरीका है यूट्यूब चैनल शुरू करना। एआई टूल से बने वीडियो अपलोड करके व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाकर एडसेंस मोनेटाइजेशन से कमाई की जा सकती है। इसके अलावा इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक वीडियो पर भी छोटे-छोटे एआई वीडियो अपलोड करके इंस्टाग्राम के रील्स बोनस प्रोग्राम और ब्रांड डील्स से अच्छी कमाई की जा सकती है। फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे फीवर और अपवर्क पर भी इन वीडियो बनाने की सेवा बेचकर पैसा कमाया जा सकता है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे वीडियो के लिए फ्रीलांसर ढूंढते हैं। साथ ही, एआई वीडियो के जरिए किसी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग भी की जा सकती है और हर बिक्री पर कमीशन पाया जा सकता है। सुदामा/ईएमएस 14 जुलाई 2025