राष्ट्रीय
14-Jul-2025


वडोदरा (ईएमएस)| पिछले सप्ताह वडोदरा को आणंद से जोड़ने वाले गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया था| इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है| इस हादसे में लापता एक युवक की करीब 6 दिन बीत जाने कोई खैर खबर नहीं मिली| लापता युवक के परिजनों ने आज पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया| बता दें कि गत 9 जुलाई 2025 को मध्य गुजरात में वडोदरा को आणंद से जोड़ने वाला गंभीर ब्रिज का एक हादसा टूट गया था| इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई थी| हादसे में लापता नरसिंहपुरा गांव निवासी 22 विक्रमसिंह नामक युवक की अब तक कोई खैर खबर नहीं मिली| इस बीच, आज विक्रम सिंह पढियार के परिवार ने नदी किनारे उनके पार्थिव शरीर की जगह एक पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से लापता विक्रमसिंह पढियार की कोई खैर खबर नहीं मिलने से परिवार ने आखिरकार आज उनका पुतला बनाया और अंतिम संस्कार कर दिया| सतीश/14 जुलाई