सेंसेक्स 247.01 , निफ्टी 67.55 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होने से बाजार में ये गिरावट आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 247.01 अंक नीचे आकर 82,253.46 अंकों पर बंद हुआ। वहीं इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 67.55 अंकों की गिरावट के साथ ही 25,082.30 अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान आईटी और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही जिससे भी बाजार नीचे आया। सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से केवल 10 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ ऊपर आकर बंद हुए। वहीं शेष सभी 20 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ ही ऊपर आकर बंद हुए और 27 कंपनियों के शेयर गिरावट पर बंद हुए, जबकि एक कंपनी का शेयर आज बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एटरनल (जोमेटो) के शेयर सबसे ज्यादा 3.11 फीसदी बढ़कर बंद हुए जबकि टेक महिंद्रा के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.82 फीसदी नीचे आकर बंद हुए। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज टाइटन के शेयर 1.23फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.56 फीसदी, सनफार्मा 0.54 फीसदी, आईटीसी 0.42 फीसदी, टाटा स्टील 0.25 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.23 फीसदी, एसबीआई 0.10 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.03 फीसदी बढ़कर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 1.54 फीसदी, , इंफोसिस 1.53 फीसदी, , एशियन पेंट्स 1.50 फीसदी, , एचसीएल टेक 1.41 फीसदी, , टीसीएस 1.29 फीसदी, , एलएंडटी 1.25 फीसदी, , टाटा मोटर्स 1.04फीसदी, , बजाज फिनसर्व 0.77 फीसदी, , कोटक महिंद्रा बैंक 0.76 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.69 फीसदी, , ट्रेंट 0.68 फीसदी, , बीईएल 0.39 फीसदी, , मारुति सुजुकी 0.36फीसदी, , हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.20 फीसदी, , एनटीपीसी 0.19 फीसदी, , पावरग्रिड 0.13 फीसदी, , अल्ट्राटेक सीमेंट 0.04 फीसदी नीचे आकर बंद हुए। इससे पहले आज सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत रही। आईटी स्टॉक्स में गिरावट और यूएस-इंडिया में ट्रेड डील को लेकर संशय के बीच ही बाजार पर दबाव आया। सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंक गिरकर 82,537.87 पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट गहरा गई। सुबह यह 255.95 अंक की गिरावट लेकर 82,244.52 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,149 पर खुला। आईटी स्टॉक्स में बिकवाली से इंडेक्स में गिरावट और ज्यादा बढ़ गई। वहीं एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सप्ताह की शुरुआत मिली-जुली रही। जापान के निक्कई में गिरावट देखने को मिली, जबकि कोरिया का कोस्पी हरे निशान में रहा। ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में भी थोड़ी कमजोरी रही। उधर अमेरिकी फ्यूचर्स इंडेक्स एशियाई ट्रेडिंग घंटों के दौरान कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। गिरजा/ईएमएस 14जुलाई 2025