14-Jul-2025
...


शिक्षक ने बच्चों से धान बिनवाया, शिक्षा समिति ने की कलेक्टर से शिकायत जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले के प्राथमिक शाला सिलादेही से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी ने स्कूल को खेत बना दिया। शिक्षक ने अपने घर से करीब 3.5 किलो धान स्कूल लाकर चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों से करगा (खराब धान) बिनवाने का काम करवाया। बच्चों ने पढ़ाई छोड़ पिछले आधे घंटे से यह काम किया, जिसमें खुद शिक्षक भी शामिल रहा। मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया। समिति ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से लिखित शिकायत करने की बात कही है। घटना के वक्त स्कूल में तीन में से दो शिक्षक उपस्थित थे, जबकि एक शिक्षक अर्जित अवकाश पर था। बच्चों ने साफ कहा कि उन्हें पढ़ाई के बदले धान से करगा बीनने को कहा गया था। पंचनामा के दौरान शिक्षक लक्ष्मीप्रसाद देवांगन, प्रधानपाठक प्रीतम प्रसाद खुरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आलेख दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जुलाई 2025