जयपुर,(ईएमएस)। जयपुर पुलिस ने अहमदाबाद की एक युवती से हीरे के गहने ठगने के मामले में 26 वर्षीय आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने सोमवार को जानकारी दी कि आरोपी ने खुद को अधिकारी बताकर फेसबुक पर युवती से दोस्ती की और जयपुर में मुलाकात के बहाने उसे ठग लिया। पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार हुई महिला पेशे से जौहरी है और एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर आई थी। इस दौरान आरोपी ने उसे मिलने बुलाया और धोखे से हीरे का हार और ब्रेसलेट ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से ठगे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ जयपुर और सीकर में पहले भी फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और आरोपी से अन्य वारदातों की भी जानकारी ली जा रही है। हिदायत/ईएमएस 14जुलाई25