14-Jul-2025
...


बलिया,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। राजभर के बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण राजभर ने बताया कि इस संबंध में रसड़ा थाने में तहरीर दी गई है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने पिता के लिए जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है। बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान और उसके इरादों की भी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ओपी राजभर राज्य की राजनीति में मुखर नेता माने जाते हैं और हाल ही में कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 14जुलाई25