अहमदाबाद (ईएमएस)| मोरबी से भाजपा विधायक कांति अमृतिया अपने वादे के मुताबिक आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने लावलश्कर के साथ गांधीनगर पहुंच गए| लेकिन विसावदर से आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया गांधीनगर नहीं पहुंचे| गोपाल इटालिया के गांधीनगर नहीं आने पर कांति अमृतिया ने कहा कि मुझे पता था कि वह नहीं आएंगे| दरअसल कुछ दिन पहले मोरबी से भाजपा विधायक कांतिभाई अमृतिया ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि गोपाल इटालिया मोरबी से चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं। अगर गोपाल इटालिया जीतते हैं, तो मैं उन्हें अपनी तरफ से 2 करोड़ रुपये दूँगा। इसके बाद गोपाल इटालिया ने कांति अमृतिया की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि आपको 12 जुलाई तक इस्तीफा देना होगा। अपने वादे के मुताबिक कांति अमृतिया अपने समर्थकों के साथ सुबह-सुबह मोरबी से गांधीनगर के लिए रवाना हो गए। जहां वे विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर गोपाल इटालिया का इंतज़ार करने लगे और कहा कि अगर गोपाल इटालिया 12.30 बजे तक आकर इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो मैं 12.30 बजे के बाद यहाँ से वापस चला जाऊँगा। उन्होंने कहा कि गांधीनगर आना ज़रूरी था क्योंकि उन्होंने चुनौती दी थी। मैंने अपना वादा किया था इसलिए मुझे आना ज़रूरी था। हांलाकि गोपाल इटालिया के विधानसभा नहीं पहुंचने के बाद कांति अमृतिया अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए| सतीश/14 जुलाई