राष्ट्रीय
14-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल अकासा एयरलाइंस का एक विमान जब उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी एक मालवाहक कंटेनर वाहन विमान के प्रोपेलर से टकरा गया। इस घटना में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद, विमान में सवार यात्रियों के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। यह घटना एयरपोर्ट पर सुबह 4.54 बजे की बताई जा रही है। अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1736 बेंगलुरु से मुंबई पहुंचने के बाद पार्क किया गया था। इसके बाद, वही विमान क्यूपी 1410 मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था। यात्रियों के विमान में चढ़ने से पहले माल उतारा जा रहा था। उसी दौरान एक कंटेनर वाहन विमान के दाहिने प्रोपेलर से टकरा गया। इस दुर्घटना में विमान और कंटेनर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक कार्गो ट्रक चलाते समय, एक थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े अकासा एयर के एक विमान से टकरा गया। प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- १४ जुलाई/२०२५/ईएमएस