इन्दौर (ईएमएस)विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के विधायक महेंद्र हार्डिया के विशेष आतिथ्य और पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार की अध्यक्षता में प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर स्कीम क्रमांक 134 निपानिया में शिव परिवार स्थापना के साथ आयोजित एक सम्मान समारोह में मप्र बैरवा समाज के प्रथम अध्यक्ष देहदानी स्व. सतीश कारोले की पत्नी एवं रक्तदानी देहदानी शीला कारोले का भगवा अंगवस्त्र और धर्मध्वजा सौंपकर अभिनंदन सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा राष्ट्र, मानवता व जीव कल्याण के लिए जिया जाए, वही जीवन सार्थक है। शीला कारोले ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में जान की बाजी लगाई। वायु प्रदूषण रोकने के लिए एयर वारियर्स व ट्रैफिक मित्र के रूप में सेवा देकर अनेक सम्मान पाए हैं। लावारिस शवों की निःशुल्क अंतिम क्रिया व अस्थियों का हरिद्वार तक विधि विधान से तर्पण करने के अभियान में सक्रिय हैं। शीला कारोले ने कर्म और धर्म क्षेत्र में जीवनपर्यंत सेवा का संकल्प लिया है। आनन्द पुरोहित/ 15 जुलाई 2025