15-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) आचार्य पंडित शैलेन्द्र तिवारी के सान्निध्य में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर हुजूरगंज में कालानी नगर की महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर रूद्राभिषेक किया। भक्त मंडल के पं. सुमित अवस्थी ने बताया कि महिलाओं ने मिट्टी से 500 से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया, उसके बाद वेद मंत्रों से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर पूजन किया। अंत में महाआरती की। इस अवसर पर अंकित गुप्ता, दीपू मिश्रा, नवीन तिवारी, बब्बी पांडे, प्रेम सिंह दिखित मौजूद थे। यह पार्थिव शिवलिंग निर्माण करते शिव आराधना पूरे महीने भर 9 अगस्त तक चलेगी। आनन्द पुरोहित/ 15 जुलाई 2025