क्षेत्रीय
15-Jul-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर का बहुप्रतीक्षित आयोजन पिकनिक एवं साधारण सभा का आज कलेक्टर के पास स्थित रेशमतारा रिसॉर्ट पर आयोजित की गई। जिसके मुख्य आकर्षण पूल पार्टी विथ डी जे रेन डांस कपल गेम बच्चों के गेम पहले आओ पहले पाओ हाउजी एवं अन्य कई आकर्षण थे। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि मानसून की थीम पर आज ब्लू है पानी पानी और दिन भी सनी सनी आजाओ यार फोटो मेरी खींच....पानी दा रंग वेख के आंखियाँ चो हंजो रोड़ दे....संग तेरे पानियों सा, पानियों सा पानियों सा बहता रहूँ...मेघा रे मेघा रे, मत परदेस जा रे आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे..जैसे मानसून थीम के बॉलीबुड गानों पर 70 फैमली मेम्बरों ने जमकर डांस किया। आयोजन के संयोजक अंकित अनामिका पाटनी, पंकज पायल भौंच, नितेश निशा बोहरा, रवि रागिनी जैन, मिखिल निमिता गोधा, राहुल रश्मि बोहरा, निखिल मोनिका बोहरा, अभिषेक इशा गोधा, रोबिन वर्षा जैन थे। मंच संचालन अध्यक्ष शोभित निशा पाटनी और सचिव लकी चाँदानी जैन ने किया। वही संरक्षक निर्मल मंजू पाटनी, अनिल माधवी शाह, विकास अंजू गंगवाल एवं मेंटोर मुकेश मृदुला पहाड़िया ने पुरुस्कृत किया आयोजन के लगभग 300 सदस्यों की उपस्तिथि रही। *ये रहे विजयी प्रतिभागि..* कपल्स ओर हाऊजी के विनर रोहित-आकांशी, मोहित- प्रगति, दीपक - मंजू जैन, राहुल - दीक्षा जैन नीलेश - रविका जैन, देव - रुचिका जैन रही।