क्षेत्रीय
15-Jul-2025
...


विधायक सहित कलेक्टर एसपी ने दिखाई हरी झण्डी, नशा मुक्ति की दिलाई शपथ अशोकनगर (ईएमएस)। नशे से दूरी-है जरूरी अभियान का शुभारंभ मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर नशा मुक्ति से जागरूक हेतु बाइक रैली निकाली गई। बाईक रैली में पुलिस जवान, छात्र एवं सामाजिक संगठनों ने सहभागिता की। कलेक्ट्रेट परिसर से चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, अशोकनगर विधायक हरीबाबू राय, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाईक रैली अशोकनगर शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। बाईक रैली के उपरांत कलेक्ट्रेट भवन परिसर के अंदर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना और जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है। इस जन-जागरूकता अभियान में विभिन्न शासकीय विभाग, गैर-सरकारी संगठन, धर्माचार्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियाँ सक्रिय रूप से भाग लेंगी। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करता है इससे दूरी रखना नितांत आवश्यक है। यह अभियान स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागृति फैलाने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत समस्त विभागों को शामिल किया गया है। जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोडक़र जन जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा। साथ ही स्कूलों एवं कॉलेज के बच्चों को जोडक़र उन्हें नशा के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्कूल कॉलेज के पास बिक रहे नशे के समान को बंद कराया जाएगा। साथ ही बालक एवं बालिका छात्रावासों में नशा मुक्ति समिति बनाई जाएगी। जिसमें पुलिस अधिकारियों के नंबर भी लिखवाये जाएंगे। जिससे बच्चों को परेशानी होने पर तुरंत बालक बालिकाएं फोन कर उन्हें पुलिस अधिकारियों को सूचना दे सकें। जिले में नशेडिय़ों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राए एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 15 जुलाई 2025