अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा ईसागढ़ के शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास के अधीक्षक आत्माराम दुबे और मुंगावली के शासकीय विमुक्त जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक जगदीश यादव को निलंबित किया गया है। बता दें कि कलेक्टर आदित्य सिंह ने 12 जून को ईसागढ़ छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक आत्माराम दुबे अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं मिले थे। फोन पर संपर्क कर बुलाने के बाद भी वे नहीं आए। जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नियत समय में प्रस्तुत नहीं किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय, अशोकनगर रहेगा। वहीं मुंगावली छात्रावास के निरीक्षण में कलेक्टर को स्टोर रूम में करीब 100 नए फर्श, गद्दे-तकिए, चादर, मच्छरदानी और रजाइयां मिलीं। इनका उपयोग नहीं किया गया था। खेल-कूद की सामग्री भी बिना इस्तेमाल के पड़ी थी। अधीक्षक जगदीश यादव निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे। फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने मतावली विद्यालय में बच्चों के हृदय रोग की जांच में व्यस्त होने की बात कही। कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुंगावली रहेगा। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 15 जुलाई 2025