क्षेत्रीय
15-Jul-2025


बेमेतरा,(ईएमएस)। रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तीकरण’ विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नया कौशल सीखना एक नई दुनिया को देखने जैसा है। हर युवा को इस अनुभव को महसूस करना चाहिए क्योंकि सीखना ही एक ऐसा गुण है जिसे कोई भी हमसे छीन नहीं सकता। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कृषि क्षेत्र में AI का उपयोग पोषक तत्वों की पहचान, कीट व रोग नियंत्रण, मौसम पूर्वानुमान और सटीक कृषि (प्रिसिजन फॉर्मिंग) जैसे विभिन्न पहलुओं में किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। युवा कौशल दिवस का यह आयोजन छात्रों में नवीन तकनीकों एवं डिजिटल दक्षताओं के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हुआ। सत्यप्रकाश/किसुन/15 जुलाई 2025