क्षेत्रीय
15-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नोनिया करबल मोती नगर ने महिला मंडल ने गत दिवस सुंदरकांड का पाठ किया। श्रावण के महीने में यह आयोजन अब महीने भर तक चलेंगे। पूर्णा चौरे, गीता यादव, पार्वती चौरे,यशोदा मिश्रा, ललिता पटेल, आरती चौरे,शिवा सोनी, वैपनवी चौरे सहित मंडल की सदस्यों सुमधुर स्वरों में संगतीतमय चौपइयों और दोहों का गायन किया। ईएमएस/मोहने/ 15 जुलाई 2025