राष्ट्रीय
15-Jul-2025
...


:: मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ा मध्यप्रदेश :: नई दिल्ली/इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश को एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) पुरस्कार 2024 में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में रजत पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान प्रदेश में ODOP योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन, स्थानीय उत्पादों के ब्रांड निर्माण और रोजगार सृजन में किए गए प्रयासों को मान्यता देता है। नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह पुरस्कार प्रदान किया, जिसे मध्यप्रदेश की ओर से उद्योग विभाग की उप सचिव श्रीमती रूही खान ने ग्रहण किया। :: एमपी के उत्पादों को मिला वैश्विक बाजार :: इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के उत्पाद अब वैश्विक बाजारों में अपनी पहचान बना रहे हैं, जिससे प्रदेश लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ रहा है। कई स्थानीय उत्पादों को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग मिलने से उनकी अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ी है। प्रदेश के 19 विशिष्ट उत्पादों को अब तक जीआई टैग मिल चुका है, जिनमें चंदेरी साड़ी, बाग प्रिंट, कड़कनाथ मुर्गा, रतलामी सेंव और चिन्नौर चावल प्रमुख हैं। बुरहानपुर के केले और रायसेन के बासमती चावल जैसे उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में, यह योजना कारीगरों, महिला समूहों और उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी से एक जन-आंदोलन बन चुकी है। सरकार ब्रांडिंग, पैकेजिंग और निर्यात में सहायता कर रही है, जिससे मध्यप्रदेश स्थानीय हाथों से वैश्विक मंच तक की परिकल्पना को साकार कर रहा है। प्रकाश/15 जुलाई 2025