:: मध्य प्रदेश का जलवा कायम : आठ शहर होंगे सम्मानित ; इंदौर, उज्जैन व बुधनी सुपर लीग में :: :: भोपाल, देवास, शाहगंज को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान :: नई दिल्ली/इंदौर (ईएमएस)। देश के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कारों की घोषणा हो गई है और इसमें एक बार फिर मध्यप्रदेश ने अपनी स्वच्छता का परचम लहराया है। प्रदेश के आठ शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 17 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु इन पुरस्कारों को प्रदान करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहेंगे। इस साल 4 श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार दिए जाएंगे। :: मध्यप्रदेश के शहरों को मिलेगा विशिष्ट सम्मान :: इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण में, मध्यप्रदेश के कई शहरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है: राष्ट्रपति सम्मान : भोपाल, देवास नगर निगम और शाहगंज नगर परिषद को सीधे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जो उनकी असाधारण स्वच्छता उपलब्धियों का प्रमाण है। सुपर लीग श्रेणी : इंदौर, उज्जैन, और बुधनी को सुपर लीग श्रेणी में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में वे शहर आते हैं जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और स्वच्छता में निरंतर प्रगति की है। अन्य सम्मान : केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और ओडीएफ/वॉटर प्लस के परिणाम भी जारी किए जाएंगे। मध्यप्रदेश से इस महत्वपूर्ण आयोजन में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, साथ ही विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की एक बड़ी टीम शिरकत करेगी। :: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 : दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान :: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का 9वां संस्करण है, जो स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के अंतर्गत एक ऐतिहासिक पहल है। यह पिछले नौ वर्षों से शहरी भारत की स्वच्छता यात्रा का एक निर्णायक बल बन गया है। 2016 में 73 शहरी स्थानीय निकायों से शुरू होकर, इसका नवीनतम संस्करण अब 4,500 से अधिक शहरों तक पहुंच गया है। यह सर्वेक्षण जनता की सोच को आकार देकर स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल की थीम पर केंद्रित हैं। मूल्यांकन में 14 करोड़ नागरिकों ने प्रत्यक्ष संवाद, स्वच्छता ऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय रूप से भाग लिया। 3,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने 45 दिनों में 11 लाख से अधिक घरों का गहन निरीक्षण किया, जो स्वच्छता के प्रति एक व्यापक और दूरगामी दृष्टिकोण को दर्शाता है। :: सुपर स्वच्छ लीग और नई श्रेणियां :: इस सर्वेक्षण में पहली बार, स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों के लिए सुपर स्वच्छ लीग (SSL) की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य शीर्ष शहरों को प्रेरित करना और दूसरों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही इस वर्ष कुल 78 पुरस्कार चार मुख्य श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं: - सुपर स्वच्छ लीग शहर (जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है)। - 5 जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष स्वच्छ शहर (विभिन्न जनसंख्या समूहों के आधार पर)। - विशेष श्रेणी (गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा और महाकुंभ से संबंधित सम्मान)। - राज्य स्तरीय पुरस्कार (राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के होनहार स्वच्छ शहर)। शहरों को उनकी जनसंख्या के आधार पर पाँच श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है (जैसे <20,000 से >10 लाख जनसंख्या तक), जिससे हर आकार के शहर को प्रतिस्पर्धा करने और सम्मानित होने का समान अवसर मिले। प्रकाश/15 जुलाई 2025