मुंबई (ईएमएस)। अपनी पहली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर अभिनेत्री शुभांगी दत्त बेहद उत्साहित हैं। शुभांगी ने कहा कि इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, लेकिन शुरुआत में इस मौके ने उन्हें थोड़ी घबराहट से भी भर दिया था। इस फिल्म में उन्हें अनुपम खेर, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी और जैकी श्रॉफ जैसे अनुभवी और प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि वह अक्सर सोचती थीं कि जिन कलाकारों को वह सालों से पर्दे पर शानदार अभिनय करते देखती आई हैं, उनके सामने खुद को साबित करना कितना चुनौतीपूर्ण होगा। शुभांगी ने कहा कि शूटिंग के दौरान हर सीन से पहले वह नर्वस हो जाती थीं। उनके मुताबिक, ये सभी ऐसे कलाकार हैं जिनका काम बेहद विविधतापूर्ण और सम्मानित रहा है। अनुपम खेर के बारे में बात करते हुए उन्होंने याद किया कि कैसे वह उन्हें बार-बार अपने किरदार में बने रहने की सलाह देते थे। अनुपम खेर अक्सर उनसे कहते थे, “जागो, उठो, तुम्हारा किरदार क्या है? तुम कौन हो?” और जब वह जवाब देतीं, “मैं तन्वी,” तो वह उन्हें याद दिलाते, “हां, अपने किरदार में रहो।” शुभांगी ने कहा कि ये बातें उन्हें अपने रोल में पूरी तरह ढलने में मदद करती थीं। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरा सेट उनके लिए परिवार जैसा बन गया। हर दिन उन्होंने अपने सीनियर को-स्टार्स से कुछ न कुछ नया सीखा। उन्होंने माना कि यह अनुभव उनके करियर के शुरुआती दिनों में ही उनके लिए बहुत बड़ी सीख साबित हुआ। उनके अनुसार, इस फिल्म ने न सिर्फ उन्हें अभिनय के तकनीकी पहलू सिखाए, बल्कि अपने किरदार के साथ गहराई से जुड़ने की कला भी सिखाई। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025