16-Jul-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे जोन के अंतर्गत गुजरात राज्य में सराडीया-वांसजालिया नई लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) को मंजूरी दे दी है। सराडीया-वांसजालिया के बीच लाइन 45 किलोमीटर लंबी है। यह लाइन शुरू होने से गुजरात के सौराष्ट्र के दूरस्थ क्षेत्रों में औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक विकास होगा। यह क्षेत्र भारतीय रेलवे की मुख्य धारा के साथ जुड़ जाएगा, जिससे यहां के लोगों को देश के अन्य क्षेत्रों में रेलवे के माध्यम से जाने में सुविधा होगी। सोमनाथ-द्वारका-ओखा-पोरबंदर को जोड़ने वाला एक अतिरिक्त और छोटा मार्ग मिलेगा। इस लाइन से गिरनार, सोमनाथ और द्वारका जैसे तीर्थ स्थलों के लिए एक अतिरिक्त मार्ग मिलेगा। इस लाइन से भारतीय रेलवे के सिद्धांतों के अनुरूप समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। सराडीया गांव गुजरात के जूनागढ़ जिले के माणावदर तालुका में स्थित है। वांसजालिया रेलवे स्टेशन गुजरात राज्य के जामनगर जिले में स्थित एक रेलवे स्टेशन है। यह पोरबंदर से 34 किलोमीटर दूर है। यहां यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें रूकती हैं। सतीश/16 जुलाई