16-Jul-2025


:: किसानों के लिए सुनहरा अवसर :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले के किसान अब उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे। संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, भोपाल ने वर्ष 2025-26 के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत भौतिक-वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस योजना में ड्रैगन फ्रूट, आम, अमरूद, लीची, अनार, नीबू जैसे फल क्षेत्र विस्तार के साथ-साथ हाइब्रिड सब्जियां, प्याज, लहसुन, विभिन्न फूल और मसाले की खेती, पुराने वृक्षारोपण का जीर्णोद्धार, संरक्षित खेती (पॉली हाउस में कार्नेशन और जरबेरा), प्लास्टिक मल्चिंग, हाइड्रोपोनिक्स, जैविक खेती और बागवानी यंत्रीकरण जैसे घटक शामिल हैं। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/ पर पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय या जिला कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0731-2700814 पर संपर्क किया जा सकता है। यह पहल किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकें अपनाने और अपनी आय बढ़ाने में मदद करेगी। प्रकाश/16 जुलाई 2025