व्यापार
16-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी एम9 को जल्द लॉन्च करेगी। एम9 की प्री-बुकिंग 51,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है। कंपनी इसे अपने एमजी सलेक्ट लग्जरी आउटलेट्स के जरिए बेचेगी। यहां से एमपी की अपकमिंग साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भी बिकेगी। कंपनी ने गोवा में इसका ड्राइविंग टेस्ट भी आयोजित किया, जिसमें इसकी वास्तविक रेंज का खुलासा हुआ। एम9 में 90 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो डब्ल्यूएलटीपी साइकिल पर करीब 430 किमी की रेंज देने का दावा करता है। हालांकि एमजी की इंटरनल टेस्टिंग में इसे फुल चार्ज पर लगभग 550 किमी की रेंज मिली है। गोवा में किए गए रियल ड्राइव टेस्ट में कार को 100प्रतिशत चार्ज कर 4 यात्रियों और सामान के साथ चलाया गया। औसतन 80-90 किमी/घंटा की रफ्तार और अधिकतम 150 किमी/घंटा तक ले जाने पर 50प्रतिशत बैटरी खर्च में 172किमी, 97प्रतिशत खर्च में 300किमी और 100 प्रतिशत खर्च में कुल 309 किमी की रेंज दर्ज की गई। यानी फुल चार्ज पर रियल रेंज करीब 300 किमी रही, जो डब्ल्यूएलटीपी दावे से काफी कम है। एम9 में 245एचपी की पावर और 350 एनएम टॉर्क वाला फ्रंट-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। इसमें तीन ड्राइव मोड और मल्टी-लेवल रीजनरेशन भी है। इसके इंटीरियर में कॉग्नेक ब्राउन लेदर फिनिश, 12.23-इंच टचस्क्रीन, जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक मसाज सीटें, वायरलेस चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सेकंड रो की प्रेसिडेंशियल कैप्टन सीटों में मसाज, वेंटिलेशन, हीटिंग और ओटोमन फोल्डिंग फीचर हैं। इसमें 7 एयरबैग, लेवल 2 अडास, 360-डिग्री कैमरा और कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025