व्यापार
16-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। ओप्पो कंपनी अपनी नई ओप्पो के13 टर्बो प्रो सीरीज को 21 जुलाई को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही चीन के सोशल मीडिया और लीक पोस्टर्स से इन दोनों स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन ओप्पो के13 टर्बो प्रो और ओप्पो के13 टर्बो प्रो शामिल होंगे। लीक जानकारी के मुताबिकओप्पो के13 टर्बो प्रो में स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह हाई-एंड प्रोसेसर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। इस मॉडल में 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज विकल्प होगा। वहीं ओप्पो के13 टर्बो प्रो में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दिया जाएगा। यह फोन भी 16जीबी तक की रैम और 512जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। दोनों फोन में 6.8 इंच का बड़ा ओलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2800 गुणा 1200 पिक्सल होगा और यह 144 एचझेड के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इससे यूजर्स को स्मूथ गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव मिलेगा। कैमरे की बात करें तो दोनों में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो अपनी इस सीरीज में आरजीबी लाइटिंग और बिल्ट-इन कूलिंग फैन भी दे सकती है, जिससे हेवी गेमिंग के दौरान भी फोन ठंडा रहेगा।ओप्पो के13 टर्बो प्रो को आईपीएक्स8 रेटिंग भी मिल सकती है, यानी यह वॉटर-रेसिस्टेंट होगा। रंगों की बात करें तो ओप्पो के13 टर्बो प्रो तीन रंगों – ब्लैक वॉरियर, फर्स्ट पर्पल और नाइट सिल्वर में आएगा, जबकि ओप्पो के13 टर्बो प्रो ब्लैक वॉरियर, फर्स्ट पर्पल और नाइट व्हाइट कलर में मिलेगा। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025