लंदन (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर साफ कर दिया है कि दोनो पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव बोर्ड की ओर से नहीं था। इससे पहले कहा जा रहा था कि इन दोनों दिग्गजों ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले संन्यास का फैसला दबाव में किया था। इसी को लेकर अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि विराट और रोहित ने स्वयं ही संन्यास लेने का फैसला लिया है। इसमें बोर्ड की कोई भूमिका नहीं थी। बीसीसीआई की नीति स्पष्ट है। वह किसी भी खिलाड़ी को संन्यास के लिए मजबूर नहीं करना। इसलिए ये विराट और रोहित का फैसला था। ये दोनों ही खिलाड़ी हैं और अब भी एकदिवसीय प्रारुप के लिए उपलब्ध रहेंगे। 38 साल के रोहित ने 67 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 4301 रन बनाए। पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह रन नहीं बना पाये। इसी कारण सिडनी टेस्ट से स्वयं ही बाहर हो गये। ऐसे में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं दूसरी ओर विराट ने भी सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने संन्यास की घोषणा कर दी। विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी दी गयी और आठ साल के बाद करुण नायर की टीम में वापसी हुई। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस दौरे में अब तक अच्छा रहा है पहले टेस्ट में मिली हार के बाद उसने दूसरे टेस्ट में वापसी पर तीसरे टेस्ट में उसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद भी इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। गिरजा/ईएमएस 16 जुलाई 2025