किंग्स्टन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए जहां अपनी टीम को बड़ी जीत दिलायी। वहीं 19 साल पुराना भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान का रिकार्ड भी तोड़ दिया। स्टार्क ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में ही जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन और ब्रैंडन किंग को आउट कर दिया। कैंपबेल और किंग बिना कोई रन बनाए आउट हुए जबकि एंडरसन चार गेंद ही खेल पाये। साल 2006 में कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान टेस्ट के पहले ओवर में भी इरफान पठान ने तीन गेंदों में तीन विकेट लिए थे। उस मैच में पठान ने पाकिस्तान की पहली पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट को चार गेंदों पर डक आउट कर अपना विकेट खाता खोला और फिर यूनिस खान को गोल्डन डक किया था। इरफान ने मोहम्मद यूसुफ को आउट कर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी हैट्रिक पूरी की। पहले ओवर में तीन विकेट लेने के बाद स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिकाइल लुईस को 4 रन पर आउट किया और तीसरी गेंद पर शाई होप का विकेट लेकर पांच विकेट पूरे किए। उन्होंने अपने पांच विकेट लेने के लिए केवल 15 गेंदों का इस्तेमाल किया। केवल 15 गेंद फेंककर उन्होंने 5 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इससे कम गेंदों पर किसी गेंदबाज ने कभी किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट नहीं लिए थे। गिरजा/ईएमएस 16जुलाई 2025