राष्ट्रीय
16-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। मोदी सरकार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के चीन दौरे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित चीनी नेताओं के साथ शेक हैंड करने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए हैं। साथ ही पहलगाम आतंकी हमले के 85 दिन बाद भी आतंकियों के गिरफ्तार न होने पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि संभवतः किसी आतंकी की अब तक शिनाख्त भी नहीं हुई है। इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स विभाग की अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विदेश मंत्री जयशंकर की चीन यात्रा का जिक्र करते हुए भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल राहुल सिंह के हालिया बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की पीछे से मदद की थी। उन्होंने जयशंकर की राष्ट्रपति जिनपिंग समेत चीन के अन्य नेताओं के साथ तस्वीरें दिखाते हुए पूछा कि उन्हें हमारे दुश्मन की सहायता करने वाले चीन का दौरा करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने जयशंकर के भारत-चीन के द्विपक्षीय संबंध लगातार सुधरने के बयान को भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को चीन और पाकिस्तान के साथ आने को लेकर आगाह कर रहे थे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह बात सही साबित हुई। कांग्रेस नेता ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मदद करने के अलावा चीन ने उसे पिछले पांच वर्षों में 81 प्रतिशत हथियार दिए। बीते कुछ दिनों में चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स, विशेष फ़र्टिलाइज़र और टनल-बोरिंग मशीनों जैसी चीजों का भारत को निर्यात काफी हद तक सीमित कर दिया है, जिससे हमारे इंफ़्रास्ट्रक्चर निर्माण पर बुरा असर पड़ेगा। भारत की पैट्रोलिंग पार्टीज देपसांग, डेमचोक और चुमार जैसे इलाकों में पैट्रोलिंग करने के लिए चीन की सहमति पर निर्भर हैं। गलवान, हॉट स्प्रिंग, पैंगोंग त्सो झील में बनाए गए अधिकांश बफर जोन भारतीय सीमा के अंदर हैं; आज भी अप्रैल 2020 की यथावत स्थिति बहाल नहीं हो पाई है। इस दौरान चीन ने एलएसी के पास 50 गांव बसा दिए हैं। यही नहीं, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदल दिए। कांग्रेस नेता ने ब्लॉगर से जासूस बनीं ज्योति मल्होत्रा के भाजपा से संबंधों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने वीडियो दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान जाते समय ज्योति ने खुद को हरियाणा भाजपा की सदस्य बताया। ज्योति को भाजपा के कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में भी देखा गया था। उन्होंने पूछा कि क्या ज्योति को कोई बचा रहा है, क्योंकि पूछताछ के दौरान क्या खुलासे किए, इस बारे में उसकी गिरफ्तारी के दो महीने बाद भी कुछ सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ज्योति एकमात्र ऐसा उदाहरण नहीं है, भाजपा-आरएसएस से जुड़े कई लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं। श्रीनेत ने याद दिलाया कि भाजपा आईटी सेल में काम करने वाला ध्रुव सक्सेना आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए पाया गया था। वर्ष 1999 में भाजपा सरकार ने ही आतंकवादी मसूद अजहर को रिहा किया था। जम्मू-कश्मीर में तत्कालीन भाजपा उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर को दुर्घटना बताया था। कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार द्वारा पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत आने की अनुमति देने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने आईएसआई जांच पर संतुष्टि भी जताई थी।! वीरेंद्र/ईएमएस/16जुलाई2025 ---------------------------------