राष्ट्रीय
16-Jul-2025


लेह,(ईएमएस)। बुधवार सुबह लद्दाख के गुमरी इलाके में एक मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे एक दिन पहले मंगलवार को डोडा जिले में भी एक बस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी और 17 अन्य घायल हो गए थे। जानकारी अनुसार कारगिल जिले के गुमरी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मिनी बस, जिसमें 17 यात्री सवार थे, द्रास की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर सुरक्षित है और हादसे के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। डोडा में भी खाई में गिरी थी मिनी बस, 5 की मौत एक दिन पहले मंगलवार को डोडा जिले के पोंडा इलाके में एक मिनी बस डोडा-बराथ रोड पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए थे। दोनों हादसों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी रास्तों पर अक्सर खराब मौसम, संकरी सड़कें और ड्राइवरों की छोटी-सी लापरवाही भारी पड़ जाती है। लगातार हो रहे ऐसे हादसे इस बात का संकेत हैं कि पहाड़ी इलाकों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सड़कों की हालत सुधारना, वाहनों की तकनीकी जांच, और ड्राइवरों की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है। हिदायत/ईएमएस 16जुलाई25