राष्ट्रीय
16-Jul-2025


कर्नाटक में श्रीशैल पीठ के जगद्गुरु चन्ना सिद्धराम ने खींचतान पर दिया बयान बागलकोट,(ईएएमस)। श्रीशैल पीठ के जगद्गुरु चन्ना सिद्धराम पंडिताराध्य ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान पर कहा कि अगर सरकार गठन के समय सीएम पद को लेकर कोई समझौता हुआ था तो हाईकमान को अब उस समझौते को लागू करना चाहिए और आलाकमान को डीके को सीएमए पद पर बैठाना चाहिए। श्रीशैल पीठ के जगद्गुरु चन्ना सिद्धराम पंडिताराध्य बागलकोट के अमीनगड में मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम पद को लेकर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच प्रतिस्पर्धा है, लेकिन अगर पहले से कोई सहमति बनी थी तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास जानकारी नहीं है कि सरकार गठन के समय क्या समझौता हुआ था, लेकिन अगर कोई सहमति बनी थी तो उसे लागू किया जाना चाहिए। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ही अनुभवी और कुशल राजनेता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करना सभी नेताओं की प्राथमिकता होनी चाहिए न कि सत्ता को लेकर खींचतान। यह बयान ऐसे समय आया है, जब कांग्रेस के अंदर सीएम पद को लेकर मतभेद की चर्चा है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को ढाई साल होने वाले हैं। ऐसे में डीके को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों का एक धड़ा ढाई-ढाई साल सीएम फॉर्मूले की याद दिला रहा है, जबकि सिद्धारमैया के पक्ष में खड़े विधायक नेतृत्व परिवर्तन से इनका कर रहे हैं। उनका दावा है कि सिद्धारमैया 5 साल तक सीएम रहेंगे। बता दें 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सिद्धारमैया को सीएम बनाया गया, लेकिन डीके शिवकुमार उस समय सीएम रेस में आगे थे। बीते दो साल में अक्सर डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग उठती रही है। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में इसको लेकर खींचतान जारी है। सिराज/ईएमएस 16जुलाई25 --------------------------------