राष्ट्रीय
16-Jul-2025


गुना,(ईएमएस)। जहरीला कोबरा गले में डालकर बाइक चलाना सर्पमित्र को भारी पड़ गया। सांप के डंसने से सर्पमित्र की मौत हो गई। मृत्यु से पहले जब वह सांप को गले में डालकर घूम रहा था, तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। यह घटना गुना की है। जानकारी के मुताबिक सर्पमित्र दीपक महावर ने हजारों जहरीले सांपों को पकड़ा था। वह जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करते थे। दीपक ने हाल ही में एक जहरीला कोबरा पकड़ा था। उसने इस जहरीले सांप को कांच के बर्तन में बंद कर रखा था। दीपक जब बच्चों को स्कूल छोड़ने गया, तो उसने कोबरा को अपने गले में लटका लिया। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद कोबरा ने अचानक दीपक को डंस लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक को एंटीवेनम दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण एंटीवेनम प्रभावी नहीं हो सका। सर्पमित्र दीपक महावर की मृत्यु के बाद उनके दोनों बच्चे, रौनक (12) और चिराग (14), अनाथ हो गए हैं। दीपक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। जब दीपक गले में कोबरा लटकाकर घूम रहे थे, तब एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया था, जो उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो बन गया। सिराज/ईएमएस 16जुलाई25 -------------------------------