राष्ट्रीय
16-Jul-2025


खुद को परेशान पूर्व पुलिसकर्मी या विधवा बताती थी, कई शहरों में फैला है जाल मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला पर हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपए ऐंठने का आरोप है। उसने कई पुलिसवालों दूसरे सरकारी कर्मचारियों को अपना शिकार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे के दो बड़े पुलिस अफसरों ने इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि महिला ने उन पर झूठे दुष्कर्म के आरोप लगाने की धमकी देकर उनसे 40-40 लाख रुपए मांगे थे। जब इस मामले की जांच शुरू हुई, तो पता चला कि यह सिर्फ दो अफसरों का मामला नहीं है, महिला ने कई और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक महिला पहले भी 2016 में वसूली के एक मामले में पकड़ी गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला खुद को जरूरतमंद महिला पुलिसकर्मी या होमगार्ड बताती थी। फिर वह कई आईपीएस, एक्साइज अफसरों समेत बड़े सरकारी कर्मचारियों को आपने जाल में फंसाती थी। अफसरों का कहना है कि अभी कई और मामलों की जांच चल रही है और हो सकता है कि और भी पीड़ित सामने आएं। पुलिस ने बताया कि शातिर महिला लोगों को फंसाने के लिए चालाकी से काम करती थी। वह खुद को एक परेशान पूर्व-पुलिसकर्मी या विधवा बताती थी और लोगों से मदद मांगती थी। फिर वह व्हाट्सएप पर बातें करती, वीडियो कॉल करती और फिर मिलती थी ताकि लोगों का विश्वास जीत सके। इन मुलाकातों में वह चुपचाप आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लेती थी। कभी-कभी वह मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग या छोटे कैमरों का इस्तेमाल करती थी। बाद में इन्हीं रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल वह अधिकारियों को धमकाकर पैसे वसूलने के लिए करती थी, ताकि उनकी बदनामी न हो या उन पर कोई कानूनी कार्रवाई न हो। जब उसे मोटी रकम मिल जाती थी, तो वह आरोपों को वापस ले लेती थी या समझौता कर लेती थी। कई अफसर समाज में बदनामी और नौकरी के डर से चुप रह जाते थे। जानकारी के मुताबिक एक मामले में महिला ने एक आईपीएस अफसर को मदद के बहाने एक होटल के कमरे में बुलाया। वहां उसने कपड़े उतारे और चुपचाप रिकॉर्डिंग कर ली। बाद में इस रिकॉर्डिंग से उस अफसर से पैसे वसूले। एक और मामले में, एक बड़े अफसर की पत्नी को महिला को पैसे देने पड़े, ताकि उसके पति पर दुष्कर्म का मामला दर्ज न हो। पुलिस के मुताबिक महिला का जाल मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक जैसे बड़े शहरों तक फैला है। जिन लोगों को उसने शिकार बनाया है। बता दें महिला 2016 में भी ठाणे में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर उगाही करने की कोशिश में पकड़ी गई थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद भी उसने नई पहचान और झूठे दावे करके अपने गलत काम जारी रखे। कोर्ट ने महिला की जमानत अर्जी खारिज कर दी, लेकिन उसे बॉम्बे हाईकोर्ट से कुछ समय के लिए राहत मिली है। सिराज/ईएमएस 16जुलाई25