राज्य महिला आयोग में शिकायत पर पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार बेंगलुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक पुलिस ने तीन लोगों को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें मूडबिद्री इलाके के निजी कॉलेज के दो लेक्चरर भी शामिल हैं। पीड़ित उसी कॉलेज की छात्रा है, जिसमें दोनों पढ़ाते हैं। राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगलवार को ये गिरफ्तारियां हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना एक महीने से ज्यादा पहले की बताई जा रही है, लेकिन मामला तब सामने आया जब छात्रा ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया। इसके बाद महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। आयोग के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नरेंद्र फिजिक्स का जबकि संदीप बायोलॉजी का लेक्चरर है। तीसरे आरोपी अनूप है। अनूप दोनों लेक्चरर का खास दोस्त है। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने बेंगलुरु बुलाया और अनूप के घर पर लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नरेंद्र ने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। दूसरे लेक्चरर संदीप ने घटना की तस्वीरों और वीडियो को लेकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया और संबंध बनाने की मांग की। वहीं आरोपी अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में आने की सीसीटीवी फुटेज होने का दावा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 16जुलाई25 ----------------------------------