इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा आज से इंदौर के अभय प्रशाल में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 20 जिलों से 550 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम सोनी और स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने बताया कि इस वर्ष भी तीन राज्य रैंकिंग स्पर्धाओं के साथ राज्य स्पर्धा के परिणामों के आधार पर मध्य प्रदेश की टीमों का चयन किया जाएगा। शेष राज्य स्तरीय स्पर्धाओं की घोषणा जल्द ही होने वाली साधारण सभा के बाद की जाएगी। अभय प्रशाल में यह स्पर्धा 18 से 20 जुलाई तक चलेगी। 1.26 लाख रू. की नकद इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता के मुकाबले स्टैग की 10 टेबलों और सिंथेटिक टर्फ पर खेले जाएंगे, जिसमें स्टैग 3 स्टार बॉल का उपयोग होगा। स्पर्धा में यूथ अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 बालक-बालिकाओं के मुकाबलों के साथ पुरुष तथा महिला एकल वर्ग के मुकाबले भी खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, शहडोल, सतना, मंदसौर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, रतलाम, सिवनी, गुना और उज्जैन सहित लगभग 20 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इंदौर के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेशी मुख्य निर्णायक होंगे, जबकि गगन चंद्रावत और वाई.एस. चौहान उप-मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों में ओम सोनी, नरेंद्र कौशिक, जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, निलेश वेद, गौरव पटेल, अमित कोटिया आदि शामिल हैं। प्रकाश/16 जुलाई 2025