खेल
16-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित राजरतन फाउंडेशन इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा के एकल विजेता चारों खिलाड़ी वर्ष 2025-26 के लिए कर्णिक पुरस्कार के हकदार होंगे। कर्णिक स्मृति समिति इंदौर के सचिव धर्मेश यशलहा ने यह जानकारी दी। यशलहा ने बताया कि यह स्पर्धा नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में 19 जुलाई तक चलेगी। इसमें 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिका एकल विजेता खिलाड़ियों को 38वां कर्णिक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समिति ने हाल ही में विश्व बैडमिंटन दिवस के अवसर पर 37वें कर्णिक पुरस्कार समारोह का आयोजन सरताज अकादमी, नारायण बाग बाल विकास केंद्र में किया था, जिसमें 24 खिलाड़ियों को कर्णिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1987 से स्थापित कर्णिक पुरस्कार प्रति वर्ष 11, 13, 15, 17, 19 वर्ष के बालक और बालिका एकल, महिला और पुरुष एकल, और 45+ मास्टर्स पुरुष एकल विजेता खिलाड़ियों को नकद सम्मान राशि और ट्रॉफी के साथ प्रदान किया जाता है। यह देश का एकमात्र पुरस्कार है जो खेल में जिला विजेता खिलाड़ियों को दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, आगामी इंदौर जिला सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा के महिला और पुरुष एकल विजेता खिलाड़ी भी कर्णिक पुरस्कार के हकदार होंगे। प्रकाश/16 जुलाई 2025