राष्ट्रीय
16-Jul-2025


पटना,(ईएमएस)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के थानेदार राजेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर हुई है, जिसे आईजी पटना जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी है। राजेश कुमार पर कई मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है, जिसमें से कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड प्रमुख है। एसएसपी शर्मा ने हाल ही में की गई समीक्षा के दौरान राजेश कुमार की कार्यशैली में गंभीर लापरवाही मिली थी। दरअसल 4 जुलाई, 2025 की रात शहर के बड़े व्यवसायी खेमका की हत्या उनके घर के पास कर दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को घटना की सूचना देर से मिली और पुलिस पहुंचने में भी काफी समय लगा। अस्पताल से देर रात कंकड़बाग थाने को सूचना दी गई, इसके बावजूद गांधी मैदान थाने की पुलिस को घटना स्थल का पता लगाने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। वहीं, निलंबित थानेदार राजेश कुमार का कहना है कि परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देर से दी गई थी और खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी, कोई लापरवाही नहीं बरती गई। अन्य मामले जिनमें लापरवाही 15 अप्रैल, 2025 को दिनदहाड़े फायरिंग: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के देवी स्थान लालजी टोला के पास दो पक्षों के बीच 20 राउंड से अधिक फायरिंग हुई थी। इसमें वीआईपी पार्टी के नेता मधुकर आनंद और उनके समर्थकों पर आरोप लगा, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई और केवल कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके खानापूर्ति कर दी गई। एक्जीबिशन रोड में डायल 112 की टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी संजय कुमार को चोट आई। बात दें कि कुमार ने इसी मार्च महीने में गांधी मैदान के थानेदार का पद संभाला था। करीब 4 महीने में ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया। एसएसपी का मानना है कि वह अपने इलाके की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पाए, जिसके परिणामस्वरूप गोपाल खेमका जैसे बड़े व्यवसायी की थाने से चंद कदम की दूरी पर हत्या कर दी गई। आशीष दुबे / 16 जुलाई 2025