राष्ट्रीय
16-Jul-2025


जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान में कांग्रेस के दो विधायकों, मुकेश भाकर और मनीष यादव, को 11 साल पुराने एक मामले में सुनाई गई एक-एक साल की सजा को स्थगित किया है। यह फैसला जयपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-9, प्रेम प्रकाश ओझा, ने सुनाया था। यह मामला 13 अगस्त 2014 का है, जब दोनों विधायकों और उनके साथियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर करीब 20 मिनट तक सड़क जाम की थी। इस मामले में भाकर, यादव, द्रोण यादव, अभिषेक चौधरी, राजेश मीणा, रवि किराड़, वसीम खान, भानु प्रताप सिंह और विद्याधर मील को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147 (गैरकानूनी रूप से एकत्रित होना) और 283 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालना) के तहत दोषी ठहराया गया था। इन सभी को 17 जून 2025 को सजा सुनाई गई थी, जिसके विरोध में उन्होंने अपील दायर की थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त 2025 को होगी। मुकेश भाकर और मनीष यादव वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं। आशीष दुबे / 16 जुलाई 2025