रायपुर,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पालक-शिक्षक बैठक आयोजित होगी। इसमें बच्चों की अकादमिक प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। पहली बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। पालक-शिक्षक बैठक के संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टरों, संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय बनाने के उद्देश्य से शासन ने पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से करने का निर्णय लिया है। विभाग का मानना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने में पालकों की भूमिका अहम हो सकती है। पालक-शिक्षक पहली बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित होगी। इसमें बच्चों की पढ़ाई की प्रगति की जानकारी पालकों को दी जाएगी। बैठक में घर में पढ़ाई का वातावरण बनाने, स्कूल में बच्चे ने क्या पढ़ाई की इसकी जानकारी पालकों को रोजाना हो, बच्चों के आयु एवं कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण तथा पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। आशीष दुबे / 16 जुलाई 2025