क्षेत्रीय
16-Jul-2025
...


- 12 लाख के जेवरात सहित नगदी बरामद भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी भोपाल ने बिहार में रहने वाले एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाईन सट्टेबाजी में कर्ज मे डूबने के बाद रनिंग ट्रैनो में महिला मुसाफिरो के पर्स चोरी की वारदातो को अंजाम देने लगा था। थाना प्रभारी निरीक्षक जहीर खॉन ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 19 जून 2025 को फरियादी ओम प्रकाश निवासी दिल्ली ने शिकायत करते हुए बताया की वह अपनी पत्नि के साथ राजधानी एक्सप्रेस के कोच बी/9 सीट नंबर 65, 66 पर सिकंदराबाद से हजरत निजा. का सफर कर रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन निकलने के बाद जब उनकी पत्नि ने देखा तो पता चला की अज्ञात बदमाश सीट पर रखा उनका लेडीज पर्स उठाकर चंपत हो गया है। चोरी गये पर्स में सोने के 4 कंगन, सोने का हार, ईयरिंग, मंगलसूत्र, सोने की झुमकी, चांदी का कडा, मोबाईल और 15 हजार की नगदी सहित 12 लाख रूपये का माल रखा था। फरियादी ने इसकी शिकायत जीआरपी थाना हजरत निजा. मे की थी। घटना स्थल थाना जीआरपी भोपाल होने से केस डायरी जीआरपी भोपाल को भेजी गई। यहॉ असल कायमी कर पुलिस टम ने आरोपी की पहचान जुटाने के लिये रेलवे स्टेशन भोपाल पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। टीम को घटना वाले दिन उसी ट्रेन के कोच बी/9 से एक संदिग्ध युवक उतरता नजर आया। फुटेज के आधार पर जीआरपी ने लगातार संदही की तलाश जारी रखी। आखिरकार बीते दिन संदेही एक बार फिर वारदात को अंजाम देने की नियत से भोपाल रेलवे स्टेशन आया जिसे टीम ने प्लेटफार्म न.01 से घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक तुलसवानी पिता अशोक तुलसवानी निवासी चकरभाटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ के रुप में हुई। आरोपी ने महिला पर्स चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी दीपक ने खुलासा किया की उसे ऑनलाईन सट्टा खेलने की लत थी, जिसके कारण वह कर्ज में डूब गया था। इस कारण वह रनिंग ट्रैनो से लेडीज पर्स चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया करीब 11 लाख 75 हजार का माल बरामद कर लिया है। आरोपी को दबोचने में टीआई थाना जीआरपी भोपाल निरीक्षक जहीर खॉन, उनि बीपी उइके प्र.आर. अनिल सिंह, संजय धाकड, राजेश शर्मा, आरक्षक सचिन जाट, बृजेश विश्वकर्मा, अनूप जाट की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उससे अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 16 जुलाई