क्षेत्रीय
16-Jul-2025
...


ट्रेन में मोबाईल चोरी कर ऑनलाईन बैंकिग के माध्यम से चोरी करने वाले सायवर अपराधियों को कश्मीर से किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। रेल इकाई भोपाल में पंजीबद्ध सनसनीखेज आईटी एक्ट के मामले मे राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के कुशल मार्गदर्शन मे एवं श्रीमती नीतू डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एवं रामस्नेही चौहान उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी निरी. जहीर खान के कुशल नेतृत्व मे टीम गठित कर थाना जीआरपी भोपाल के अप.क्र. अप. क्र 481/25 धारा 305 (सी) 317 (5) बीएनएस66 बीसीडी आईटी एक्ट मे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया गया है। दिनांक 06.05.2025 को फरियादी तनवीर आलम निवासी सागर ने थाना जीआरपी भोपाल मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हजरत निजा. से भोपाल की यात्रा ट्रैन राजधानी एक्स. के एसी/3 कोच मे करते समय चार्जिंग पवाईट से मोबाईल चोरी हो गया। रिपोर्ट पर अप. क्र. 481/25 धारा 305 (सी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुनः कुछ दिन बाद प्रार्थी ने अपने पूरक कथनों मे बताया कि चोरी गया मोबाईल नम्बर उसके दो बैंक खातो से जुड़ा था। उसे पता चला है कि उसके बैंक खातों से करीव साढे पांच लाख रूपयें निकल गये है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। जिनके द्वारा टीम गठित कर मामले को प्राथमिकता तौर पर विवेचना हेतु निर्देश दिये गये। जिस तारतम्य मे थाना प्रभारी जीआरपी भोपाल व टीम की सहायता से प्रार्थी के खातों के बैंक स्टेटमेंट एवं आगे के खातों में पैसा पहुंचने की चैन बनाई गई। जिसमें यह ज्ञात हुआ कि गिफ्ट कार्ड के माध्यम से आईफोन मोबाईल खरीदा गया था। तकनीकि साधनों से जिसे सर्च करते टीम पूना पहुंची और आईफोन बरामद किया। दुकान के फुटेज लेने पर ज्ञात हुआ कि दो व्यक्ति आईफोन लेने आये थे। जिनके डिटेल दुकान वाले ने दिये। संदेही की तलाश करते हुए टीम जिला बारामूला जम्मू एंड कश्मीर जा पहुंची। जहां लगातार कार्य करते हुए संदेही फैजान को उसके घर से पकड़ा और भोपाल लेकर आये पूछताछ में फैजान ने घटना को स्वीकारा और बताया कि वह अपने दोस्त शौकत के साथ जो कश्मीर मे ही रहता है। जो घटना दिनांक को राजधानी एक्स से एसी/2 कोच मे बैंगलौर जा रहे थे। क्यों कि ये नर्सिंग के स्टूडेंट है और उन्हें अपनी डिग्री व दस्तावेज के संबंध में बैंगलौर नर्सिंग कॉलेज में काम था। यात्रा के दौरान शौकत द्वारा यात्री का मोबाईल चोरी किया गया और पैसा निकाल लिया था। उसी पैसों में से जो आईफोन मेरे गिफ्ट कार्ड से बुक किया था। वह हम दोनों ने बैंगलौर मे एक दुकान पर बेच दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे करीव 102000 रु० जप्त किये गये व फरार आरोपी की तलाश करते हुए दिनांक 13.07.2025 को आरोपी शौकत को अभिरक्षा मे लिया गया। पूछताछ पर घटना स्वीकारी और बताया कि चुराया हुआ पैसा ऑनलाईन पासवर्ड अनलॉक कर बेटिंग अकाउंट मे डाला था। जो बैटिंग में कई बार हार जीत होने के कारण 218000 रु० बचा था, जो जप्त किया। इस प्रकार थाना जीआरपी भोपाल की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सायवर फ्रोड व बेटिंग से जुडे इस नवीन प्रकार के अपराध का मेहनत और लगन से त्वरित गति से खुलासा किया। इस प्रकार फरियादी का करीव 320000 रू. नगदी व चोरी के पैसों से खरीदा गया एक आईफोन 139000रु. का व करीव 130000 रु० बैंक में फ्रीज कराया तथा 50000 रु० शुरुआत मे ही ब्लॉक कराकर फरियादी के अकाउंट में वापस पहुंचाया साथ ही फरियादी का चोरी हुआ मोबाईल आरोपी शौकत से कीमती 18000 रु० का बरामद किया है। सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक जहीर खान सउनि उमाशंकर त्रिपाठी प्र.आर. 287 मकसूद खानआर. 373 भूपेन्द्र कुमार चतुर्वेदी आर. 21 राजेश दांगी थाना जीआरपी भोपाल आरक्षक 830 कुलदीप सायवर सेल सागर म.प्र. की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 16 जुलाई, 2025