- ईटखेड़ी पुलिस ने सरकारी जमीन कोपरा निकाल रहे कई डंपर, पोकलेन, जेसीबी की जप्त भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र की ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए 9 डंफर, 1 पोकलेन मशीन जप्त की है। जानकारी के अुनसार आला अफसरो ने इलाके में किसी भी अवैध खनन की कार्यवाही की सूचना मिलने पर तत्काल ही कार्यवाही करने के निर्देशि दिये थे। इसी कड़ी में ईटखेड़ी थाना पुलिस टीम को बीते दिन ग्राम राताताल में अवैध खनन की सूचना मिली। इसके बाद फौरन ही एफआरव्ही सहित थाना पुलिस टीम को रवाना किया गया था। ग्राम राताताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि यहॉ सरकारी तालाब के पास खसरा क्र. 6 में एक जेसीबी से अवैध रुप से शासकीय भूमि से कोपरा खोदकर ट्रक में भरा जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर पोकलेन व ट्रक चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग गये। पुलिस ने मौके पर खड़े डंपर नंबर एमपी04एचईएस105 के चालक से पूछताछ की जिसने अपना नाम सत्तार खान पिता अकरम खान (34) निवासी संजय नगर रायसेन के रुप में बताई। उसने बताया की वह जेसीबी शेखर पंवार की है। मौके पर अवैध कोपरा भरने के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे अन्य डंपर नबंर एमपी36एच9511 के चालक ने अपना नाम सरोज मेहरा पिता रामदयाल मेहरा (35) निवासी, ग्राम सलामतपुरा जिला रायसेन का होना बताया। उसने सभी खाली डंपरो द्वारा एक बार खदान से कोपरा भरकर ले जाने और उसे खाली करके दुबारा लेने आने की जानकारी दी। पुलिस को देखते ही चार अन्य डंपर चालक सहित एक बिना नंबर का ट्रक चालक मौके से अपने वाहनो को छोडकर भाग गए। जब पुलिस ने चालकों से कोपरा की रायल्टी के संबध में दस्तावेज दिखाने को कहा तब वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने सभी डंपरो को जप्त कर थाने ले जाकर खड़ा कर लिया। अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर आगे की कार्यवाही के लिये खनिज और राजस्व विभाग को प्रकरण सौंपा गया है। जुनेद / 16 जुलाई