16-Jul-2025


जन्मदिन की बधाई देने समाज प्रमुखों सहित युवा साथियों ने ट्वीनसिटी में लगाये बडे बडे बैनर व पोस्टर भिलाई (ईएमएस)। छत्तीसगढ अंचल के सबसे बड़े व युवा ट्रांस्पोर्टर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या का जन्मदिन आगामी 20 जुलाई रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाये जाने की जबर्दस्त तैयारी की जा रही है। अलग अलग समाज प्रमुखों, युवा साथियों व ट्रांस्पोर्टरों के द्वारा नेशनल हाईवे रोड से लेकर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र व भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर लाडले युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह जो कि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन एवं यूथ सिक्ख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष के रूप में सिक्ख समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर कार्य कर रहे है, जिसकी दुर्ग जिले सहित पूरे छग में भारी प्रशंसा हो रही है। सिक्ख सेवा समिति के करीब 35 हजार फालोअर्स हैं। इन्द्रजीत ङ्क्षसह के जन्मदिन की बधाईयों को लेकर पूरे शहर के हर चौक चौराहों में जो होर्डिंग लगा है उसकी पूरे शहर मे ंजबर्दस्त चर्चा है। चूंकि जन्मदिन इस बार रविवार को पड़ रहा है, ट्रांस्पोर्ट नगर स्थित एचटीसी कार्यालय में बड़ी संख्या में युवा व शुभचिंतकों के साथ ही सिक्ख व अन्य समाज के लोग व प्रदेश के बड़े से बड़े व छोटे से छोटे ट्रांस्पोटर भी उनको जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देने पहुंचेंगे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि युवा ट्रांस्पोटर इंन्द्रजीत सिंह स्वर्गीय बीरा सिंह के सुपुत्र है, व गुरूनानक स्कूल सेक्टर 6 से उन्होने अपने स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। छोटू भैय्या स्पोर्टस व और खिलाडियों के भविष्य को संवारने व उनके मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है। वे अपने पिता स्वगीय बीरा सिंह के नाम पर एसबीएस हॉस्टिल बनवाकर व रियायती दर पर मरीजों का उपचार कर पुण्य कमा रहे हंै। किसी भी समाज का ऐसा कोई भी व्यक्ति नही होगा जो कि पिता व पुत्र के पास यदि गया है तो वह खाली हाथ नही लौटा। हमेशा इन्द्रजीत का हाथ दानवीर की तरह आगे ही रहा, कभी भी किसी की भी मदद करने में वे पीछे नही रहे। श्री इन्द्रजीत सिंह अपने यूथ सिक्ख सेवा समिति के माध्यम से सिक्ख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जहां बेटियों की शादियों में बढचढ कर आर्थिक मदद कर रहे है, वहीं समाज के होनहार छात्रों को पढाई में जहां मदद कर रहे है वहीं समाज के किसी के निधन हो जाने पर भी अपने समिति के खर्चे से उनका अंतिम संस्कार भी करवाने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही वे अपने बीटीटीटीए के चालकों का समय समय पर हेल्थ चेकप व दवाओं का इंतजाम, बच्चों की शादियों में 25 हजार रूपये तक की सहायता की जा रही है, जिसका अब तक कई लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। ईएमएस/मोहने/16 जुलाई 2025