16-Jul-2025


पूरी सरकार रीयल लाईफ के बजाय रील लाईफ में मस्त, और जनता त्रस्त-देवेन्द्र यादव भिलाई (ईएमएस)। भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव अपने सेक्टर 5 स्थित कार्यालय मेें मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गत दिवस अत्यधिक वर्षा होने के वजह से टाउनशिप के कई सेक्टर के घरों में पानी भरने की जो समस्या हुई उसके लिए हमने पहले ही जिला प्रशासन, नगर निगम, बीएसपी प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने के लिए कहा था, लेकिन शासन प्रशासन व बीएसपी टाउनशिप के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। इसके बावजूद भी नगर निगम के महापौर नीरज पाल, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू व आदित्य सिंह व अन्य पार्षद अपने वार्डों व प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके समस्या को हल करने का कार्य किये। प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से ले। खुर्सीपार में हमने दो पानी टंकियां बनवाई थी व एक और पानी टंकी खुर्सीपार में बन रही है लेकिन उसका कार्य एकदम सुस्तगति से चल रहा है। आज भाजपा सरकार के मंत्री रील मंत्री बन गये है, उन्हें रीयल लाईफ में जनता की समस्या को देखना व समझना चाहिए। राज्य सरकार के भाजपा के नेता व मंत्री पीएम की तस्वीर लगकार बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन वह वादे कहीं पूरे होते नही दिख रहे है, किसान, युवा, सहित सभी वर्ग के लोग भाजपा सरकार के इस रवैया से त्रस्त व परेशान है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बिहार प्रभारी व भिलाई एमएलए देवेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया गंठबंधन की सरकार बन रही है। एनडीए गठबंधन के लोग चुनाव जीतने बीएलओ को डरा धमका कर अपने लोगों को उनके साथ बैठाकर वोटर लिस्ट से लोगों का नाम काटने और फर्जी नाम जोड़ने का काम कर रहे है। भाजपा के लोग सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे है, लोगों का दर्द कम करना चाहिए तो ये लोग लोगों का और दर्द बढाने का काम कर रहे है, वहीं महतारी वंदन योजना में पूरे महिलाओं को लाभ नही मिल रहा है। चुनाव के समय भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 5 सौ रूपये में गैस सिलेंण्डर देने का वादा किये थे लेकिन आज तक ये योजना लागू नही हुई है। पूरे देश सहित छग में अत्यधिक मंहगाई बढती जा रह है,हर छोटे से छोटे चीजों पर जीएसटी लगाकर सरकार लूट रही है और 25 किलों से अधिक के सामान पर जीएसटी नही लगाकर बडे धन्ना सेठों और अपने चहते को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है, अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है। छग में भी मंहगाई से आम लोगों की हालत एकदम खराब है। वही उन्होंने आगे कहा कि छग में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है,सुशासन की सरकार का दंभ भरने वाली सरकार बेहतर पुलिसिंग के मामले में भी एक दम फेल है, अपराधियों की पौ बारह है और अपराधियों में कानून नाम का कोई भय नही है। भाजपा की सरकार में उन्हर के विधायक सुरक्षित नही है, तो जनता को ये लोग क्या सुरक्षा देंगे? भाजपा ने चुनावों मे जो वादे किये थे वह वादे पूरे नही किये। केचल लफ्फाजी और जुमलेबाजी कर रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लोगों के विरोध के बाद भी बिजली बिल बढ़ाने से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ईएमएस/मोहने/16 जुलाई 2025