मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींच लिया और उनके लुक को फैंस ने खूब पसंद किया। इन तस्वीरों में तमन्ना ने एक अनोखा और कंट्रास्ट स्टाइल अपनाया है। उन्होंने काले रंग की चमकीली गाउन के साथ एक सिंपल ग्रे टी-शर्ट पहनकर यह दिखाया कि फैशन में विरोधाभास भी खूबसूरती पैदा कर सकता है। उनके इस लुक में ग्लैमर और कैजुअल अंदाज का ऐसा मेल नजर आया, जो उनके फैशन के प्रति सोच को भी बयां करता है। तमन्ना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि फैशन उनके लिए केवल नए ट्रेंड्स को फॉलो करना नहीं है, बल्कि खुद को जाहिर करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि फैशन में ग्लैमर और आराम, ताकत और नर्मी के बीच संतुलन होना चाहिए। उन्होंने लेयरिंग की ताकत को समझाते हुए लिखा कि एक काला गाउन और ग्रे टी-शर्ट दो अलग-अलग दुनिया से हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए ऐसा लगता है जैसे वे मिलने के लिए ही बने हों। तमन्ना ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विरोधाभास टकराव नहीं है, बल्कि यह वह जगह है जहां मर्दाना और स्त्री स्वभाव में तालमेल बैठता है। उन्होंने लिखा कि लेयरिंग की कला सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें यह भी शामिल है कि हम कौन हैं। तमन्ना ने कहा कि कपड़े, गहने और पहचान – किसी को भी एक जैसा होने की जरूरत नहीं है और यही उनका फैशन का अंदाज है। तमन्ना ने अपने इस अनोखे कॉम्बिनेशन को ‘कैजुअल ग्लैमर’ की अपनी भाषा बताया और कहा कि यह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है। तमन्ना भाटिया का यह बेजोड़ स्टाइल स्टेटमेंट उनके फैंस को बेहद पसंद आया और उनकी तस्वीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट्स आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो 35 वर्षीय तमन्ना भाटिया इन दिनों अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी आगामी फिल्म वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि तमन्ना अपने शानदार फैशन सेंस और बोल्ड स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। सुदामा/ईएमएस 17 जुलाई 2025