- सेंसेक्स 88 अंक चढ़कर 82,700 पर खुला, निफ्टी 25200 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगभग सपाट स्तर पर खुले। निवेशक कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बीच सतर्क रुख अपना रहे हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 88 अंक की मामूली बढ़त लेकर 82,753.53 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह शुरुआत के बाद यह 16.57 अंक की बढ़त लेकर 82,651.05 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 की शुरुआत फ्लैट रही। यह मामूली बढ़त के साथ 25,230.75 अंक पर खुला। फिलहाल यह मामूली बढ़त के साथ 25,212 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, बीईएल, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमे शुरूआती कारोबार में एक फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल (ज़ोमैटो), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और अदानी पोर्ट्स गिरावट में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे। इनमें 1.25 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.46 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.79 फीसदी टूटा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.54 फीसदी चढ़ गया। अमेरिकी बाजार: अमेरिकी बाजारों के फ्यूचर्स में गिरावट रही। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.17 फीसदी, नेस्डेक 100 फ्यूचर्स 0.18 फीसदी और डाउ जोन्स फ्यूचर्स लगभग 80 अंक नीचे रहे। हालांकि, बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 में 0.32 फीसदी, डाउ जोन्स में 0.53 फीसदी और नैस्डैक में 0.26 फीसदी की तेजी आई। नैस्डैक लगातार नौवें दिन रिकॉर्ड क्लोज पर बंद हुआ। सतीश मोरे/17जुलाई ---