राष्ट्रीय
17-Jul-2025
...


पटना,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिर से बिहार आ रहे हैं और चुनावी राज्य को कई सौगात देंगे। इस साल जनवरी के बाद से यह पीएम मोदी का यह बिहार का पांचवां दौरा होगा। इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक मोदी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के एजेंडे में बिहार शीर्ष पर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सत्ता संभालने के बाद से वह 53वीं बार राज्य का दौरा करेंगे। राज्य में 7,196 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जायसवाल ने कहा ये परियोजनाएं रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क, ग्रामीण विकास, पशुपालन और डेरी तथा सूचना प्रौद्योगिकी सहित विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित परियोजनाओं की लागत 5,398 करोड़ रुपए है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों पर 1,173 करोड़ खर्च होंगे। डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से आईटी परियोजनाओं पर 63 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के 40 हजार लाभार्थियों को प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण के जरिए 162 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेंगे, जबकि अन्य 12 हजार लोगों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपेंगे। इसके अलावा 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सिराज/ईएमएस 17जुलाई25